हम व्यवस्था पर भरोसा करते हैं

डियर Presstitue कुमार,

हम व्यवस्था पर भरोसा करते हैं..अगर किसी को ISI से लिंक के चलते उठाया गया है तो हम उसके बचाव में नहीं आते..हम दुहाई नहीं देते कि उसका धर्म क्या है..हमारे लिए देश पहले है....4 आदमी भी पूरे सोशल मीडिया में उन ISI से लिंक के चलते गिरफ्तार लोगों के पक्ष में नहीं बोले हैं..हम कसाबों को बच्चा..अफ़ज़लों को गुरु..और याकूब को भाई मानने वाले लोग नहीं हैं..भारत तेरे टुकड़े होंगे पर बेहूदा ताली पीटने वालों का मान सम्मान हम टीवी स्टूडियो में ही देखते हैं...जात पात की लकीर समाज में धुंधली हो चली हैं लेकिन उन्ही लकीरों को कुरेद के गहरा करना हम टीवी पे ही देखते हैं..लिंक लोगों के ISI से निकलते रहे हैं और ISIS से भी..और हमने उन्हीं लोगों की गिरफ्तारियों पर तुमको रोते हुए भी देखा है..हम बटला हाउस एनकाउंटर में शहीद हुए मोहन चंद शर्मा की शहादत पर रोटियां नहीं सेंकते..हमने दादरी में तुम्हारा गिद्धों की तरह डेरा डालना और अभी 3 दिन पहले हुए बिजनौर पे आँखें मूँद लेना भी देखा है..तुम्हारे कैमरे केरल और बंगाल नहीं पहुँचते लेकिन तुम ये बताना नहीं भूलते कि कश्मीर में सेना कैसे बर्बरता से "मासूमों" पर पैलेट गन बरसा रही है।

तो presstitute जी आप ये बात जान लीजिए..ये दौर स्क्रीन काली पीली करके मंडी रोना करने का नहीं है..ये दौर इनफार्मेशन का दौर है..और आपकी कुंडली आम जनता रोज अपनी आँखों से देखती है।

हम तो आज भी कहते हैं कि जिसका ISI से लिंक निकले उसे बिना किसी भेदभाव के पेला जाए..लेकिन अगली बार पुलिस जब उन्ही लिंक वालों के जेल से भागने पर एनकाउंटर कर दे..तो आप बवासीर के मरीज मत बन जाना।

जय हिंद 🙏😉