मत करो यारो मक्कारी…
,
,
,
पढ़ लिखकर बन जाओ पटवारी।
एक बार बन जाओ पटवारी…
,
,
,
फिर पटा लेना लड़किया खुबसारी।
अरे आज कल वो
चोटी काटने वाले क्या कर रे है…
उनको भी बोल दे की पटवारी का फॉर्म डाल दे
*टाइगर जिंदा है*……!
** ;- हा तो उसको भी बोल दो की , पटवारी का फॉर्म भर दे
किसी की चाहत है ,
इश्क में बनवारी बन जाना ….
हमारी तो मंजिल है ,
एक माह में
पटवारी बन जाना ।
जिसको मीला है ईशक मे धोका
,
,
,
,
उसके पास है पटवारी बनने का मोका
Girlfriend के खर्चे पड रहे है भारी
.
.
.
.
.
.
लगता है बनना ही पडेगा पटवारी
करेंगे अपन BMW की सवारी…
,
,
,
जब बन जाएंगे पटवारी।
हद तो जब हो गयी तब पटवारी के फॉर्म में एक बंदे ने पूछा
ढोढर के आस पास पोस्टिंग मिलेगी क्या!!!!!
करेगे bmw की सवारी
जब तक है दिल मे तुम्हारे नारी
जिसको मिला है इश्क में धोका,
उसके पास है पटवारी बनने का मौका.
एक बार बन जाओ पटवारी…
,
,
,
फिर पटा लेना लड़किया खुबसारी।
कोई *अभिषेक बच्चन, बॉबी देओल, उदय चोपड़ा और तुषार कपूर* को भी बता दो,,
.
.
.
.
.
.
.
मध्यप्रदेश में *पटवारी* की पोस्ट निकली है….. फॉर्म भर दें…
“सैफ़ अली खान की पहली बीवी अमृता सिंह ‘2 स्टेट्स’ में अर्जुन कपूर की माँ बनी हैं……
और दूसरी बीवी करीना कपूर ‘की & का’ में अर्जुन कपूर की बीवी बनी हैं,….!!
तो सैफ़ अली खान और अर्जुन कपूर का आपस में क्या रिश्ता है?
*”यह सवाल इस बार पटवारी भर्ती परीक्षा में आएगा ही आएगा….!!*
“सो गया मेरा शोना??”
.
Boy: “हाँ…”
.
Girl: “तो फिर रिप्लाई कैसे दिया मेरे शोना ने ??”
.
Boy: “मैं शोने का बाप बोल रहा हूँ …
बहूरानी सो जाओ अब
9 दिसम्बर से तेरे शोने की..पटवारी की EXAM है ..अगर वो फ़ैल हो गया न…
तो तेरे शोने को ऐसा धोऊंगा की सोने लायक नहीं बचेगा…
…..समझी …. !!!”
न वफा का जिक्र होगा
न वफा की बात होगी
अब मोहब्बत जिससे भी होगी
“पटवारी बनने” के बाद होगी
जिसको मिला है इश्क़ में धोखा
उसके पास है पटवारी बनने का मौका ।।
पैसे नहीं हे तो मांग लो उधारी।
और अगर जीना हे सुकून से तो बन जाओ पटबारी।
आज रास्ते में मेरी X Gf मिली,
उसने सादगी से मुझसे पूंछ लिया – कैसे हो?
हमने कहा –
इतनी ही फिक्र है तो क्यो नहीं बन जाती हो हमारी
वो कहती है –
पहले बन जाओ पटवारी
फिर बनेंगे तुम्हारी
अब उसे क्या बताऊ हमने फार्म ही नहीं डाला
न वफा का जिक्र होगा
न वफा की बात होगी
अब मोहब्बत जिससे भी होगी
“पटवारी बनने” के बाद होगी
सबकी चुकाएंगे उधारी
जब बन जायेंगे पटवारी
मोदी लहर के बाद अगर कोई लहर आयी हे तो वो हे…
गॉव में पटवारी के पीछे एक कुत्ता पड़
गया।
सारे गॉव में भागने के बाद पटवारी पेड़ पर चढ़ गया और
हांफते हुए बोला –
” साले तेरे पास एक इंच भी जमींन
होती न, तो पता चलता की तूने किससे पंगा
लिया है ।”.
0 Comments