सुपर ब्लू मून

#सुपर_ब्लू_मून 


आज यानि  31 तारीख को चन्द्रमा का एक अनूठा रूप देखने को मिलेगा जिसे खगोल वैज्ञानिक अंग्रेजी में 'सुपर ब्लू मून' कहते हैं।

1 ही महीने में जब 2 बार पूर्णिमा पड़े तो सुपर 'ब्लू मून' होने की संभावना रहती है।   

अपनी कक्षा में चक्कर लगाते हुए एक समय ऐसा आता है, जब पूर्णिमा के दिन चन्द्रमा धरती के सबसे करीब होता है। ऐसे में चांद का आकार बड़ा और रंग काफी चमकदार दिखाई पड़ता है। उस दौरान चन्द्रमा के बड़े आकार के कारण उसे 'सुपर मून' की संज्ञा दी जाती है। 1 ही महीने में दूसरी बार 'सुपर मून' पड़े तो उसे 'ब्लू मून' कहा जाता है। 'ब्लू मून' के दिन चन्द्रग्रहण भी हो तो इसे 'सुपर ब्लू मून' ग्रहण' कहते हैं  ,सुपर मून के दिन चन्द्रमा सामान्य से 14 प्रतिशत बड़ा और 30 प्रतिशत अधिक चमकदार दिखाई पड़ेगा, हालांकि नंगी आंखों से इस अंतर का अंदाजा लगा पाना आसान नहीं है।' 31 जनवरी को भारतीय समय के अनुसार 6 बजकर 22 मिनट से 7 बजकर 38 मिनट के बीच धरती इस खगोलीय घटना का गवाह बनेगी। यह 2018 का पहला ग्रहण होगा। यह संयोग  बड़ा दुर्लभ होता है✌


Sorce - internet

Post a Comment

0 Comments