जून की इस तपती दोपहर में काम न करने के लिए अगर गर्मी आपका बहाना है तो एक बार फिर सोच लीजिये

जून की इस तपती दोपहर में काम न करने के लिए अगर गर्मी आपका बहाना है तो एक बार फिर सोच लीजिये ...
JK रोड भोपाल का निर्माण कार्य प्रगति पर ...
हमे सरकारों का धन्यवाद करने के साथ साथ इन लोगों को भी धन्यवाद करना चाहिए ..
जो 44 डिग्री तापमान में डामर की झुलसा देने वाली गर्मी से लड़ते हुए हमारे लिए अच्छे रोड का निर्माण करते है ..
अगले बार किसी अच्छी सड़क से गुज़रो तो ध्यान रखना सिर्फ सरकारों ने नही कई मजदूरों ने यह रास्ते तैयार किये हैं।

Post a Comment

0 Comments