कोरोना वायरस कैसे फ़ैल रहा है? किसी भी बीमारी को रोकने का सबसे बढ़िया तरीका यह होता है की ये पता करें की आखिर वो बीमारी कैसे फ़ैल रहा है. ऐसे में Corona virus (COVID-19) को रोकने के लिए हमें ये मालूम होना चाहिए की आखिर ये कोरोना वायरस कैसे फ़ैल रहा है? इसके फैलने का सही कारण जानने के बाद ही हमें इसके रोकने के विषय में मलूल पड़ पायेगा.
COVID-19 भले ही एक बहुत ही नया बीमारी है, वहीँ दुनियाभर के लोग, डॉक्टर, scientists सभी इस बीमारी के विषय में खोजबीन कर रहे हैं. वो ये तलाश कर रहे हैं की आखिर इस बीमारी की फैलने की असली कारण क्या है. ऐसे में आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण कैसे फैलता है प्रदान करूँ जिससे की आप भी खुद को और अपने परिवार वालों को सावधान कर सकें. तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की आखिर कोरोना वायरस कैसे फ़ैल रहा है?
Doctors का मानना है की कोरोना वायरस मुख्य रूप से एक व्यक्ति से दुसरे तक फ़ैल रहा है. ऐसा तभी होता है जब कोई पीड़ित व्यक्ति किसी स्वस्थ व्यक्ति के संपर्क में आता है. यदि पीड़ित व्यक्ति के छींक या खांसने से पैदा हुए droplets किसी स्वस्थ व्यक्ति के मुंह या नाक के संपर्क में आता है तब chances हैं की वो उन्हें अपने साँस के जरिये फेपड़ों तक खिंच लेता है, ऐसे में कोरोना वायरस आसानी से फ़ैल सकता है.
कोरोना वायरस के फैलने की एक और वजह ये भी हैं की अगर कोई पीड़ित व्यक्ति किसी चीज़ या जगह पर touch किया हो तब ये वायरस उस जगह में कुछ घंटो तक आसानी से जीवित रह सकते हैं, वहीँ इसी समय के दौरान अगर कोई स्वस्थ व्यक्ति उस जगह या चीज़ या वस्तु को छू लेता है तब उसे भी COVID-19 होने की पूरी संभावना होती हैं.
कोरोना वायरस एक व्यक्ति से दुसरे तक कैसे फैलता है?
इस कोरोना वायरस के फैलने का सबसे मुख्य कारण है की ये एक व्यक्ति से दुसरे तक फैलता है.
यदि एक पीड़ित व्यक्ति किसी स्वस्थ व्यक्ति के ज्यादा निकट चला जाता है तब ऐसे में उसे infection होने के संभावना बढ़ जाती है.
वहीँ मुहं से निकला हुआ droplets जो की छींकने से या खांसने से निकलता है उससे भी ये स्वस्थ व्यक्ति को पीड़ित करने में सक्षम है.
क्या ये वायरस किसी स्वस्थ व्यक्ति के द्वारा फैलाया जा सकता है जो की इस वायरस से पीड़ित न हो?
हाँ यदि वो स्वस्थ व्यक्ति किसी कोरोना वायरस से दूषित वस्तु को किसी दुसरे स्वस्थ व्यक्ति के निकट ले जाता है तब यह बीमारी आगे फैलने की संभावना बढ़ जाता है.
क्या यह कोरोना वायरस किसी एक प्रदूषित जगह या वस्तु के छुने पर फ़ैल सकता है?
ये मुमकिन है की अगर कोई व्यक्ति किसी ऐसे जगह या वस्तु को छुए जिसमें की COVID-19 वायरस मेह्जुद हो तब ऐसे में यह वायरस आप तक जरुर से फ़ैल सकता है. क्यूंकि ये छूने पर मुहं, नाक या चेहरे के किसी भी स्थान से हमारे फेपड़ों तक चला जाता है. इससे हमें ये बीमार भी कर सकता है.
यह कोरोना वायरस इतनी आसानी से कैसे फ़ैल रहा है?
मुझे लगता है की यह कोरोना वायरस के इतनी आसानी से फैलने का सबसे मुख्य कारण यह है की अभी तक भी लोग इसे seriously नहीं ले रहे हैं. वहीँ चूँकि ये बीमारी मुख्य रूप से छूने से होती है ऐसे में ज्यादा भीड़ वाले इलाकों में ये आसानी से एक व्यक्ति से दुसरे तक पहुँच सकती है.
कोरोना वायरस के लक्षण
किस देश में बिल्कुल भी कोरोना वायरस नहीं है
कोरोना वायरस का इलाज
वहीँ कुछ पीड़ित व्यक्ति सरकार के डर से खुद के इस बीमारी को छुपा रहे हैं और साथ में उनकी इस भूल की वजह से वो अपने परिवार वालों को भी साथ में पीड़ित कर रहे हैं.
कोरोना वायरस की फैलने की पूरी जानकारी?
यह कोरोना वायरस – जिसे की COVID-19 के नाम से भी जाना जाता है – ये फैलता है एक व्यक्ति से दुसरे तक वो भी जो की एक दुसरे के ज्यादा करीब आते हैं.
हमारी छींक और खांसने से उत्पन्न droplets से यह बीमारी एक व्यक्ति से दुसरे तक चला जाता है, वहीँ यदि इसके droplets किसी ऐसी जगह पर गिरें जिसे की बार बार touch किया जा रहा हो तब ऐसे में ये उससे भी आसानी से फ़ैल सकते हैं.
वैज्ञानिकों का मन्ना है की, coughs और sneezes करीब कुछ दूर तक चले जाते हैं और वहीँ वो जगह पर ये करीब 10 मिनटों तक रहते हैं ऐसे में यदि उसी समय के दौरान कोई स्वस्थ व्यक्ति उसे touch करता है तब ऐसे में उसे भी यह बीमारी होने की पूरी संभावना हो जाती है.
वैसे इस विषय में कोई सठिक जानकारी तो नहीं है की ये Virus host के बिना कितनी देर तक रह सकती हैं, लेकिन कुछ जानकारों का मन्ना है यह कुछ घंटों से लेकर कुछ दोनों तक भी जीवित रह सकती हैं.
कोरोना वायरस की ऊष्मायन अवधि कितनी होती है?
कोरोना वायरस की incubation period 1 से 14 दिनों तक ही होती हैं. इसका मतलब की इस बीमारी के symptoms पीड़ित के शरीर में 1 से 14 दिनों के भीतर दिखाते हैं.
कोरोना वायरस फैलने का कारण
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख कोरोना वायरस कैसे फ़ैल रहा है जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को कोरोना वायरस के फैलने का कारण क्या है के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.
इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.
0 Comments