आज की तारीख में पूरी दुनिया मे पेट्रोल की औसत कीमत ₹81.20 प्रति लीटर है...
जिसमे सबसे सस्ता पेट्रोल
वेनेज़ुएला में मात्र ₹0.61 प्रति लीटर है
और सबसे महंगा हांगकांग में मात्र ₹157.02 प्रति लीटर है
भारत मे पेट्रोल की औसत कीमत ₹82 प्रतिलीटर के आसपास है ...
जिस हिसाब से सड़क पर गाड़ियों की संख्या बढ़ रही है
मुझे लगता है 2050 तक तेल धरती से खत्म हो जाएगा
और तीसरा विश्व युद्ध तेल के लिए ही न हो जाये
अब समय आ गया है कि ऊर्जा के दूसरे संसाधनों के उपयोग पर जोर दिया जाना चाहिए...
- सोलर ऊर्जा
- बायो गैस इत्यादि
अभी कुछ दिनों पहले भारतीय तेल संस्थान ने देहरादून से दिल्ली के बीच बायो तेल से हवाई जहाज उड़ा कर एक अच्छा विकल्प की तैयारी सुनिश्चित की है..
सरकार तेल के दाम कम या ज्यादा करने में बड़ी भूमिका नही निभा सकती ...
आम जनता से भी बराबर की भागीदारी अपेक्षित होगी,
- कभी कभी साईकल चलाओ..
- ज्यादा दूर न जाना हो तो पैदल चलो
- अकेले कही जाना हो तो छोटी गाड़ी का उपयोग करो
- कार पूलिंग, बाइक पूलिंग करो
- पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करो
सीधा सा हिसाब है उत्पादन से अधिक मांग होगी तो कीमत अपने आप बढ़ेगी. सस्ते के चक्कर मे मत आओ, अपनी अकल लगाओ और समझदार नागरिक बनो..
0 Comments