41+ Best Motivational Goodmorning Message in hindi for Status

Share early Motivational Good Morning Messages, wishes to your friends or family and your love one via WhatsApp, Facebook, or text messages…

—#1—
To the question of your life you are the answer,
and to the problems of your life you are the solution.

आपके जीवन के प्रश्न का आप ही उत्तर हैं,
और आपके जीवन की समस्याओं का आप ही उत्तर हैं।
🙏🏻🌻शुभ प्रभात 🌻🙏🏻

—#2—
Your future is created by what you do today not tomorrow.

आपका भविष्य उससे बनता है जो आप आज करते हैं कल नहीं।
🙏🏻🌻शुभ प्रभात 🌻🙏🏻

—#3—
Don’t let anyone steal your dream. It’s your dream, not theirs.

किसी को अपने सपने चुराने न दें। यह आपके अपने सपने हैं, न कि किसी ओर के।
🙏🏻🌻शुभ प्रभात 🌻🙏🏻



—#4—
Motivation is a fire from within. If someone else tries to light that fire under you, chances are it will burn very briefly.

प्रेरणा अंतर्मन से उत्पन्न होने वाली आग है। यदि आपके भीतर इस आग को जलाने का प्रयास किसी अन्य व्यक्ति द्वारा किया जाता है तो इस बात की संभावना है कि यह थोड़ी ही देर जलेगी।

🙏🏻🌻शुभ प्रभात 🌻🙏🏻

—#5—
Forget about all the reasons why something may not work. You only need to find one good reason why it will.

उन सभी कारणों को भूल जाएं कि कोई कार्य नहीं होगा। आपको केवल एक अच्छा कारण खोजना है कि यह कार्य सफल होगा।

🙏🏻🌻शुभ प्रभात 🌻🙏🏻

—#6—
The difference between a successful person and others is not a lack of strength, not a lack of knowledge,
but rather in a lack of will.

एक सफल व्यक्ति और असफल व्यक्ति में साहस का या फिर ज्ञान का अंतर नहीं होता है,
बल्कि यदि अंतर होता है तो वह इच्छाशक्ति का होता है।

🙏🏻🌻शुभ प्रभात 🌻🙏🏻

good morning in hindi quotes
—#7—
The most important thing about motivation is goal setting.
You should always have a goal.

प्रेरणा के पीछे सबसे महत्त्वपूर्ण बात लक्ष्य तय करना होता है।
आपका हमेशा एक लक्ष्य अवश्य होना चाहिए।

🙏🏻🌻शुभ प्रभात 🌻🙏🏻

good morning msg
good morning msg
—#8—
In someone’s life, there is only one motivation, and that is desire.

किसी व्यक्ति के जीवन में केवल एक ही प्रेरणा होती है और वह है इच्छा।

🙏🏻🌻शुभ प्रभात 🌻🙏🏻

—#9—
Motivation is what gets you started. Habit is what keeps you going.

प्रेरणा कार्य आरम्भ करने में सहायता करती है। आदत कार्य को जारी रखने में सहायता करती है।

🙏🏻🌻शुभ प्रभात 🌻🙏🏻

—#10—
If you believe you can, you probably can.
If you believe you won’t, you most assuredly won’t.
Belief is the ignition switch that gets you off the launching pad.

यदि आप यह मानते हैं कि आप कर सकते हैं,
तो संभवतः आप कर सकते हैं।
यदि यह सोचते हैं कि आप नहीं कर सकते,
तो आप सुनिश्चित रुप से नहीं कर सकते।
विश्वास वह स्विच है जो आपको आगे बढ़ाता है।

🙏🏻🌻शुभ प्रभात 🌻🙏🏻

—#11—
Our greatest glory consists not in never falling, but in rising every time we fall.

हमारी महानतम विशालता कभी भी न गिरने में नहीं अपितु हर बार गिरने पर फिर उठने में निहित होती है।

🙏🏻🌻शुभ प्रभात 🌻🙏🏻

—#12—
When we accept tough jobs as a challenge and wade into them with joy and enthusiasm, miracles can happen.

जब हम कठिन कार्यों को चुनौती के रुप में स्वीकार करते हैं और उन्हें खुशी और उत्साह से निष्पादित करते हैं, तो चमत्कार हो सकते हैं।

🙏🏻🌻शुभ प्रभात 🌻🙏🏻

good morning messages for friends
—#13—
People of accomplishment rarely sat back and let things happen to them. They went out and happened to things.

सफल व्यक्ति बैठ कर घटनाओं का इंतजार नहीं करते हैं अपितु वे आगे बढ़ते हैं और कार्य को अंजाम देते हैं।

🙏🏻🌻शुभ प्रभात 🌻🙏🏻

motivational good morning msg
motivational good morning msg
—#14—
When you believe in a thing, believe in it all the way, implicitly and unquestionable.

जब आप किसी चीज़ में यकीन करें, तो पूरी तरह करें, निस्संदेह और निर्विवाद रूप से।

🙏🏻🌻शुभ प्रभात 🌻🙏🏻

—#15—
Trust yourself. You know more than you think you do.

अपने ऊपर विश्वास रखें। जितना आप करते हैं उससे कहीं अधिक आप जानते हैं।

🙏🏻🌻शुभ प्रभात 🌻🙏🏻



Good Morning Messages in hindi
—#16—
There are no great people in this world,
only great challenges which ordinary people rise to meet.

इस दुनिया में कोई भी महान व्यक्ति नहीं है,
केवल महान चुनौतियां ही हैं,
जिनका सामान्य व्यक्ति उठ कर सामना करते हैं।

🙏🏻🌻शुभ प्रभात 🌻🙏🏻

—#17—
He is a wise man who does not grieve for the things which he has not,
but rejoices for those which he has.

वह व्यक्ति बुद्धिमान है जो उन वस्तुओं के लिए दुःखी नहीं होता जो उसके पास नहीं हैं,
लेकिन उनके लिए आनन्द मनाता है जो उसके पास हैं।

🙏🏻🌻शुभ प्रभात 🌻🙏🏻

—#18—
Dream is not what you see in sleep.
It is something that does not let you sleep.

सपना वह नहीं होता जो आप नींद में देखते हैं।
यह तो कुछ ऐसी चीज है जो आपको सोने नहीं देती है।

🙏🏻🌻शुभ प्रभात 🌻🙏🏻

—#19—
Your problem is never really your problem;
your reaction to your problem is your problem.

आपकी समस्या वास्तविकता में कभी भी आपकी समस्या नहीं होती है,
आपकी समस्या के प्रति आपकी प्रतिक्रिया आपकी समस्या होती है।

🙏🏻🌻शुभ प्रभात 🌻🙏🏻

—#20—
जो निशुल्क है, वही सबसे ज्यादा क़ीमती है,
” नींद , शांति, हवा, आनंद, पानी, प्रकाश
और सबसे ज्यादा हमारी सांसे ”
🙏🏻🌻शुभ प्रभात 🌻🙏🏻

good morning msg
—#21—
You cannot change your future… but, you can change your habits… And sure your habits will change your future.

आप अपने भविष्य को नहीं बदल सकते। लेकिन आप अपनी आदतों को बदल सकते है। तथा सुनिश्चित मानें आपकी आदतें आपका भविष्य बदल देंगी।

🙏🏻🌻शुभ प्रभात 🌻🙏🏻

—#22—
There are two primary choices in life – to accept conditions as they exist, or accept the responsibility for changing them.

जीवन में दो मूलभूत विकल्प होते हैं – या तो परिस्थितियों को जैसी हैं वैसा ही स्वीकार करें, अथवा उन्हें बदलने का उत्तरदायित्व स्वीकार करें।

🙏🏻🌻शुभ प्रभात 🌻🙏🏻

—#23—
Reach for the stars, even if you have to stand on a cactus.

अपने उद्देश्य महान रखें, चाहें इसके लिए कांटों भरी डगर पर ही क्यों न चलना पड़े।

🙏🌻शुभ प्रभात 🌻🙏

—#24—
The ability to convert ideas to things is the secret of success.

विचारों को मूर्त रूप देने की क्षमता ही सफलता का रहस्य है।

🙏🌻शुभ प्रभात 🌻🙏

—#25—
Most of the successful people are those who do more listening than talking.

अधिकांश सफल व्यक्ति ऐसे व्यक्ति हैं जो बोलते कम और सुनते ज्यादा हैं।

🙏🌻शुभ प्रभात 🌻🙏

—#26—
Every problem has a gift for you in its hands.

प्रत्येक समस्या अपने साथ आपके लिए एक उपहार लेकर आती है।

🙏🌻शुभ प्रभात 🌻🙏

—#27—
If you don’t have confidence, you’ll always find a way not to win.

यदि आप में आत्मविश्वास नहीं है तो आप हमेशा न जीतने का बहाना खोज लेंगे।

🙏🌻शुभ प्रभात 🌻🙏

Good Morning Messages in hindi

—#28—
The person who makes a success of living is the one who see his goal steadily and aims for it unswervingly. That is dedication.

एक सफल व्यक्ति ऐसा व्यक्ति होता है जो अपने लक्ष्य पर निरन्तर नजर बनाए रखता है और इसके लिए अडिग रहता है। इसे समर्पण कहा जाता है।

🙏🌻शुभ प्रभात 🌻🙏

—#29—
He who loses money, loses much; He who loses a friend, loses much more, He who loses faith, loses all.

जो व्यक्ति धन गंवाता है, बहुत कुछ खो बैठता है; जो व्यक्ति मित्र को खो बैठता है, वह उससे भी कहीं अधिक खोता है, लेकिन जो अपने विश्वास को खो बैठता है, वह व्यक्ति अपना सर्वस्व खो देता है।

🙏🌻शुभ प्रभात 🌻🙏

—#30—
A failure is a man who has blundered, but is not able to cash in on the experience.

असफ़ल व्यक्ति वह है जिसने भूलें की लेकिन इनके अनुभव से लाभ नहीं उठाया।

🙏🌻शुभ प्रभात 🌻🙏

—#31—
You can make more friends in a month by being interested in them than in ten years by trying to get them interested in you.

अपनों में दूसरों की रुचि जगाने का प्रयास कर आप जितने मित्र दस वर्षों में बना सकतें हैं, उससे कहीं अधिक मित्र आप दूसरों में अपनी रुचि दिखा कर एक माह में बना सकते हैं।

🙏🌻शुभ प्रभात 🌻🙏

—#32—
Nor love, not honour, wealth nor power, can give the heart a cheerful hour when health is lost.

स्वास्थ्य की हानि होने पर न तो प्रेम, न ही सम्मान, न ही धन-दौलत और न ही बल द्वारा हृदय को खुशी मिल सकती है।

🙏🌻शुभ प्रभात 🌻🙏

Good Morning Messages in hindi

—#33—
Health is the soul that animates all the enjoyments of life, which fade and are tasteless without it.

स्वास्थ्य वह मूल तत्व है जो जीवन की सारी खुशियों को जीवंत बनाता है और स्वास्थ्य के बिना वे सभी नष्ट और नीरस होती हैं।

🙏🌻शुभ प्रभात 🌻🙏

—#34—
Many of life’s failures are people who did not realize how close they were to success when they gave up.

जीवन में अनेक विफलताएं केवल इसलिए होती हैं क्योंकि लोगों को यह आभास नहीं होता है कि जब उन्होंने प्रयास बन्द कर दिए तो उस समय वह सफलता के कितने करीब थे।

🙏🏻🌻शुभ प्रभात 🌻🙏🏻

—#35—
The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams.

भविष्य उनका है जो अपने सपनों की सुंदरता में यकीन करते हैं।

🙏🏻🌻शुभ प्रभात 🌻🙏🏻

—#36—
If you’re not failing every now and again, it’s a sign you’re not doing anything very innovative.

यदि आप बार बार नहीं गिर रहे हैं तो इसका अर्थ है कि आप कुछ नया नहीं कर रहे हैं।

🙏🏻🌻शुभ प्रभात 🌻🙏🏻

—#37—
The tragedy of life doesn’t lie in not reaching your goal. The tragedy lies in having no goal to reach.

जीवन की त्रासदी इस बात में नहीं है कि आप अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंचते हैं। त्रासदी तो इस बात की है कि आपके पास प्राप्त करने के लिए कोई लक्ष्य नहीं है।

🙏🏻🌻शुभ प्रभात 🌻🙏🏻

—#38—
Someone’s sitting in the shade today because someone planted a tree a long time ago.

कोई आज छाया में इसलिए बैठा हुआ है क्योंकि किसी ने काफी समय पहले एक पौधा लगाया था।

🙏🏻🌻शुभ प्रभात 🌻🙏🏻

—#39—
Having once decided to achieve a certain task, achieve it at all costs of tedium and distaste. The gain in self-confidence of having accomplished a tiresome labor is immense.

एक बार किसी कार्य को करने का लक्ष्य निर्धारित कर लेने के बाद, इसे हर कीमत तथा कठिनाई की लागत पर पूरा करें। किसी कठिन कार्य को करने से उत्पन्न आत्मविश्वास अभूतपूर्व होता है।

🙏🏻🌻शुभ प्रभात 🌻🙏🏻

—#40—
If you have built castles in the air, your work need not be lost; that is where they should be. Now put the foundations under them.

यदि आपने हवाई किलों का निर्माण किया है तो आपका कार्य बेकार नहीं जाना चाहिए, हवाई किले हवा में ही बनाए जाते हैं। अब, उनके नीचे नींव रखने का कार्य करें।

🙏🏻🌻शुभ प्रभात 🌻🙏🏻

—#41—
Above all, challenge yourself. You may well surprise yourself at what strengths you have, what you can accomplish.

सबसे बड़ी बात है कि स्वयं को चुनौती दें। आप स्वयं पर हैरान होंगे कि आप में इतना बल या सामर्थ्य है, तथा आप इतना कुछ कर सकते हैं।

🙏🏻🌻शुभ प्रभात 🌻🙏🏻


आपका भविष्य  उससे बनता है जो आप आज करते हैं ,  
न की कल 

- - -

किसी को अपने सपने चुराने न दें, 
यह आपके अपने सपने हैं, न की किसी और के।  

- - -

प्रेरणा के पीछे सबसे महत्वपूर्ण बात लक्ष्य तय करना होता है. 
आपका हमेशा एक लक्ष्य अवश्य होना चाहिए. 

- - -

सफल व्यक्ति बैठ का घटनाओं का इंतज़ार नहीं करते, 
अपितु वे आगे बढ़ते हैं और कार्य को अंजाम देते हैं. 

- - -

अपने ऊपर विश्वास रखें. जितना आप करते हैं 
उससे कहीं अधिक आप जानते हैं. 

- - -

यदि आप में आत्मविश्वास नहीं हैं 
तो आप हमेशा न जीतने का बहाना खोज लेंगे. 

- - -

स्वास्थ्य की हानि होने पर न तो प्रेम, न ही सम्मान, न ही धन दौलत और 
न ही बल द्वारा ह्रदय को ख़ुशी मिल सकती है। 

- - -

Post a Comment

0 Comments