क्या आप भी ये जानना चाहते हैं की अपनी पसंदीदा मूवी डाउनलोड कैसे करते है? तब फिर आपको यह post बड़े ध्यान से पूरा पढना होगा. पिछले कुछ वर्षों में, Media Streaming Industry में काफ़ी बदलाव देखने को मिले हैं. कुछ वर्षों पहले Movies Download करना काफ़ी ज्यादा आसान था वहीँ सरकार द्वारा नियमों को कड़े करने के वजह से अब Internet से मूवी डाउनलोड करना उतना आसान नहीं रह गया है. इसका एक मुख्य कारण बड़े torrenting sites जैसे की KickAss Torrents, ExtraMovies का बंद हो जाना भी है.
जब से download के ऊपर ज्यादा प्रतिबंद लग गए तब से लोग movies को डाउनलोड करने के स्थान पर उन्हें Streaming करना ज्यादा पसदं कर रहे हैं. लेकिन फिर भी लोगों के मन से अब भी Movies Downloading करने का चस्का पूरी तरह से गयी नहीं है. ऐसे में यदि में आप लोगों से कहूँ की आप भी आसानी से Google Search Results से किसी भी Movie की direct download link प्राप्त कर सकते हैं, तब शायद आप में से बहुत लोग मेरा विस्वास नहीं करेंगे. लेकिन ये 100 फीसदी सच है जिसके विषय में आगे आपको जानकारी मिलेगी.
ये बिलकुल ही मुमकिन है. लेकिन इसके लिए आपको थोडा बहुत Tricks और Tips का इस्तमाल करना पड़ेगा Google Search पर. यहाँ इस article में हम ऐसे ही कुछ बेहतरीन tricks के विषय में चर्चा करेंगे वहीँ साथ में आपको ऐसे बहुत से Working Tricks के विषय में भी बताएँगे जिससे की आप किसी भी Movies की direct download link Google के search results से ही प्राप्त कर सकते हैं. तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और ऑनलाइन मूवी डाउनलोड कैसे करें उसी विषय में और अधिक जानते हैं.
मूवी डाउनलोड कैसे करें
यहाँ पर हम आपको कुछ ऐसे बहुत ही आसान Google Search Tricks से रूबरू कराएँगे जिसका सही से उपयोग का आप आसानी से किसी भी Movie की downloading link प्राप्त कर सकते हैं. इसमें सबसे अच्छी बात ये है की ये सभी तरीकों से आप Free में Movie Download कर सकते हैं. जिसके लिए बस आपको सही query पूछना होगा Google Robots से जिससे की वो search result में आपको मूवी की direct downloading links प्रदान कर देंगे. चलिए जानते है फोन में मूवी डाउनलोड कैसे करें?
इन्टरनेट से डाउनलोड कैसे करें
1. Movie Index को तलाशें
इस method में, हम इस्तमाल करेंगे एक Google Search trick जिससे की हम movie index की तलाश कर सकते हैं. वहीँ आप खुद भी इस search trick को modify कर सकते हैं अपने requirements के हिसाब से.
1. सबसे पहले आपको launch करना होगा web browser को अपने device में.
2. अब आपको type करना होगा उस movie का नाम जिसे की आप download करना चाहते हैं और उस फिल्म का नाम लिखने के बाद आपको निचे दिये गए code को copy और paste करना होगा उस movie के नाम के साथ.
Movie Name -inurl:(htm|html|php|pls|txt) intitle:index.of “last modified” (mp4|wma|aac|avi)
The Dark Knight -inurl:(htm|html|php|pls|txt) intitle:index.of “last modified” (mp4|wma|aac|avi)
3. अब आपको सामने Google result नज़र आएगा और वहीँ आप browse कर सकते हैं या तो first या second result जिसमें आपको उस Movie की direct download link प्राप्त हो जाएगी.
बस इतना ही कर आपको आपकी Movie की link मिल जाएगी. अब आप इस direct download link से उस movie को download कर सकते हैं किसी भी एक download manager का इस्तमाल कर.
फ्री मूवी कैसे डाउनलोड करे?
तो चलिए अब जानते हैं की फुल मूवी डाउनलोड कैसे करें वो भी बिलकुल फ्री.
2. तलाशें Index Of Movies वो भी File Format के साथ
इस method में, हम Movies को search करेंगे उनके file format के हिसाब से. इसमें search string हमें वो results show करेंगी जिसमें की given file format मेह्जुद हो.
Step 1. सबसे पहले आपको Google के search bar में ये निचे लिखा गया code को copy करना होगा :
intitle:index.of? mkv
Step 2. अब एक बार आपने इस code को browser में paste कर दिया फिर आपको उस movie का नाम लिखना होगा जिसे की आप download करना चाहते हैं.
उदाहरण के लिए, अगर आप download करना चाहते हैं movie Avengers End Game, तब simply आपको enter करना होगा ये code:
intitle:index.of? mkv Avengers End Game
Step 3. अब जैसे ही आप enter press करेंगे, तब आपको काफ़ी सारे search results दिखाई पड़ेंगे जिसमें की शायद बहुतों में actual movie का नाम भी न हो. ऐसे में आपको करना होगा Press CTRL+F और search करना होगा आपकी movie को. Simply click करें उस movie link पर.
अब आपको दिखाई पड़ेगी PHP page जिसमें की ऐसी file भी होंगी उस movie की जिसे की आप download करना चाहते हैं.
अब Simply आपको उस link पर click करना है, और वहीँ आपकी downloading शुरू हो जाएगी आपके downloader पर. वहीँ यदि आप उस movie की किसी दुसरे format में download करना चाहें तब भी आप search में कुछ बदलाव कर ऐसा कर सकते हैं, आपको बस Mkv के स्थान पर अपनी जरुरत की format mention करना होगा.
HD मूवी डाउनलोड करने का तरीका
जैसे की ऊपर मैंने दो बहुत ही लोकप्रिय tricks के बारे में बताया जिससे की आप किसी भी movie की direct download link प्राप्त कर सकते हैं. वैसे ही बहुत से tricks मेह्जुद हैं जिसमें आपको केवल Google searches के साथ थोडा खेलना होगा. चलिए ऐसे ही कुछ दुसरे tricks के बारे में जानते हैं, नई मूवी डाउनलोड कैसे करे.
1. Multiple Keywords under Asterisks
इस step में, आपको Movie के नाम के साथ साथ multiple keywords भी enter करने होते हैं उस download file के सम्बंधित. जैसे की ये सभी को भली भांति पता है की ज्यादातर movies available होते हैं mp4 format में, यही कारण है की हमने search किया है “.mp4” File Format को. वहीँ उसी समान आप दुसरे keywords जैसे की “Dangal” “Movie” “download” “.mkv”, इत्यादि भी उपयोग कर सकते हैं.
2. Download Now Keyword
इस Google trick से आपको Search result में वो Site दिखाई पड़ेंगे जिनमें की “Download Now” लिखा हुआ हो. ये तो शायद आपको पता ही हो की प्राय सभी movie sites list करते हैं download link जो की “Download Now” button के साथ होता है. यही कारण है की हमें search करना चाहिए “Movie Name” “Download Now” Keyword के साथ.
3. Search करें Movie Names वो भी URL के Extension के साथ
ये Google trick list out करती है सभी sites जिनमें की Movie name मेह्जुद होता है उनके URL extension में. यहाँ पर हम इस्तमाल करेंगे ऐसे keyword combination वो भी inurl:mp4+movie name का. आप ऐसे search कर सकते हैं जो की दिखता हो कुछ इस प्रकार inurl:mkv+moviename
ये थी कुछ ऐसे ख़ास Tricks जिनका इस्तमाल कर आप किसी भी Movie की direct download link आसानी से ढूंड सकते हैं और कोई भी Movie download कर सकते हैं. मुझे मालूम है की आप भी इन सभी उपायों का इस्तमाल कर आसानी से अपने पसंदीदा movie की तलाश कर सकते हैं.
आज आपने क्या सीखा
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख मूवी डाउनलोड कैसे करें जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को movie download kaise karte hai के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.
इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.
0 Comments