इक और नई कहानी दुनिया हम दोनों में ढूंढेगी - अमन अक्षर

इक और नई कहानी दुनिया हम दोनों में ढूंढेगी
हम इस जीवन में भी अपना प्यार सफल न कर पाए

आंसू अपने सपनों का जब शीशमहल न हो पाए
इक दूजे की खातिर दोनों फिर पागल न हो पाए
तुम इतने प्यारे थे तुमसे पूरी दुनिया सरल हुई
हम इतने मुश्किल थे जो तुमसे भी हल न हो पाए

किस्मत ने हम दोनों को हर युग में ही मिलवाया है
हम अपना मिलना लेकिन हर बार सफल न कर पाए

धूप तुम्हारे रूप की कैसे दो आँखों में भर पाते
कैसे अम्बर के प्रश्नों का धरती पर उत्तर पाते
हम तो शापित प्रेमी हमको न कोई अधिकार मगर
जादूगर भी इस दुनिया को तुम जैसी न कर पाते

तुम्हें अमरता स्वर्ग की थी और हमें धरा पर मरना था
यूँ फिर सपनों का अपने संसार सफल न कर पाए

- - - - - - - - - -

अमन अक्षर

Post a Comment

0 Comments